जरूरतमंदों की सेवा एवं कंबल, भोजन, और खिलोंने वितरित कर मनाया नव वर्ष

Spread the love

परिष्कार पत्रिका
जयपुर। नव वर्ष २०२५ की सुबह कुष्ठ आश्रम के लोगों और उनके परिवारजनों की सेवा के साथ शुरूआत की। परिष्कार पत्रिका के कोर्डिनेटर डेंजिल नाजरथ के नेतृत्व में रविसिंह किरार, राकेश कुमार, साईमन कैंथ और उनकी टीम ने कोढ़ आश्रम में कंबल, मफलर, जेकेट, बच्चों को टॉफियां और खिलोंने वितरित किए। मिशन सामाजिक उत्थान और समानता के लिए पूरी टीम निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में मोर्निंग स्टार सेंट एंसलम्स विद्यालय मदरामपुरा जयपुर के प्रिंसिपल मारिया लारेंस मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उन्होंने सभी लोगों को ८० मफलर वितरित किए। उनके साथ फादर डेबक भी उपस्थित थे। इससे पूर्व भी डेंजिल नाजरथ के नेतृत्व में कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें फादर रेमंड कोलों ने सभी के लिए प्रार्थनाकर प्रसादी वितरित की। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा की और इस परोपकार के कार्य में जुडऩे के लिए सभी से आह़वान किया। इसी क्रम में जगतपुरा में जरूरतमंदो को आश्रय कल्याण सोसायटी की अन्ना वेग और चेरिल के नेतृत्व में भी खिलोंने, मिठाई, गुब्बारे और भोजन वितरित किया गया। विभिन्न तरह के खिलोंने लेकर बच्चे खिलखिला उठे।
डेंजिल नाजरथ ने इस मिशन से जुडुने के लिए सभी सहयोगियों और निस्वार्थ भाव से जुड़ी पूरी टीम का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *