सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी -स्कीम जयपुर में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी-स्कीम में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार गुरूचरण सिंह होरा भूतपूर्व लॉ सैकेटरी राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि सरदार अजयपाल सिंह भूतपूर्व अध्यक्ष राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति व सरदार जसबीर सिंह कोषाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, जिम्नास्टिक की विभिन्न कलाएँ तथा देशभक्तिकी मनमोहक झाँकियां प्रस्तुत की गई। बालवाटिका के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय पक्षी, पशु, फूल, पेड़ इत्यादि वेशभूषा में प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस पर संविधान के प्रति जागरूक रहकर देश के निर्माण में भागीदार बनने का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि ने गणतंत्र दिवस पर हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
सरदार जसबीर सिंह ने आत्मनिर्भर भारत 2047 के विजन के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए विद्यालय प्रांगण में स्थित महाराजा रणजीत सिंह हॉल में स्वतंत्रता सेनानियों की गैलरी का निर्माण करवाने का वादा किया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।
विद्यालय प्राचार्या सोनल शर्मा द्वारा सभी अतिथियों व आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सभी आगंतुक अतिथियों व अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *