


सेंट जेवियर्स कॉलेज ने यूएनएफपीए और राजस्थान युवा बोर्ड के सहयोग किया आयोजन ब्यूरो चीफ रविसिंह किरार/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर ने यूएनएफपीए और राजस्थान युवा बोर्ड के सहयोग से 7 मई, 2025 को यूथ कनेक्ट की मेजबानी की। एनएसएसए, आईकफ और कला विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य करियर मार्गदर्शन, उद्यमिता और युवा जुड़ाव पर चर्चा के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाना था। प्रख्यात वक्ताओं में डॉ नीरज के पवन आईएएस, कुमार मनीष यूएनएफपीए, कैलाश पहाडिय़ा और सौरभ कोठारी शामिल थे। कॉलेज का ऑडिटोरियम उत्साह से भरा हुआ था क्योंकि छात्रों ने इंटरैक्टिव सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया। फैकल्टी डॉ रितु मेहरा, डॉ डेनी शाजी और मृणालिनी फौजदार, रोहन थॉमस तथा छात्रों ने फादर डॉ अरोक्या स्वामी एसजे प्रधानाचार्य और रेवण् फादर डॉ रेमंड केरूबिन एसजे उप-प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में समग्र युवा विकास और वास्तविक दुनिया की शिक्षा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। यूथ कनेक्ट संवाद और कार्रवाई को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरक मंच साबित हुआ।