सेंट माइकल स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। सुभाष चौक जयपुर स्थित सेन्ट माइकल विद्यालय में मदर्स डे मनाया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किा और बच्चों ने अपने शिक्षिकों की मदद से स्वादिष्ट व्यंजनों की विभिन्न स्टाल्स लगाई। जिनमें पानी-पतासी, बर्गर, मोमोज, पापड़, आईसक्रीम, कोल्डड्रिंक की प्रमुख रही। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मदर्स को अपने हाथों से बनाये गये कार्ड देकर स्वागत किया। विद्यालय में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने अपनी ड्राइंग पेन्टिंग की प्रदर्शनी प्रदर्शित की। सभी मदर्स ने स्टाल्स पर व्यंजनों का आनन्द उठाया तथा प्रदर्शनी की भरपूर प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या निलॉय डिसील्वा ने मदर्स डे पर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय द्वारा आयुष्मान ब्लड सेंटर के सहयोग से विद्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जिसमें रक्तदाताओं ने बढचढकर भाग लिया। स्कूल की ज्वाईंट सेक्रेटरी जेनेट जोसफ ने रक्तदाताओं को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा स्कूल सेकेट्री बर्टिना डीसिल्वा ने सभी को मदर्स डे पर शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *