


परिष्कार पत्रिका जयपुर। 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को S. S. एजुकेशन इंस्टीट्यूट कमला नेहरू नगर हसनपुरा सी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर संस्थान के निदेशक योगेंद्र सैनी और उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी के विवाह के 21 वर्ष पूर्ण होने पर रखा गया । इस शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त एकत्रित एकत्र हुआ । शिविर में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय गोपाल शर्मा मुख्य उपस्थिति के रूप में आए और उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित भी किया ।