परिष्कार पत्रिका जयपुर। माउंट आबू में आयोजित मीडिया कांफ्रेंस में उपस्थित बीके शिवानी दीदी से परिष्कार पत्रिका ने मुलाकात कर स्मारिका वतन युवाओं के हवाले के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक का विमोचन कर परिष्कार पत्रिका की प्रधान संपादक हेमलता किरार और सम्पादक रविसिंह किरार को शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही परिष्कार न्यूज चैनल के दर्शकों के लिए सफल जीवन जीने का संदेश दिया।
परिष्कार पत्रिका जयपुर। माउंट आबू में बीके शांतनु को परिष्कार पत्रिका की स्मारिका वतन युवाओं के हवाले भेंट करते हुए प्रधान संपादक हेमलता किरार और रविसिंह किरार