


परिष्कार पत्रिका जयपुर। वैदिक कन्या पीजी महाविद्यालयए राजा पार्क जयपुर में 15 जनवरी 2025 को आर्मी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीपिका रही एवं संस्था के सचिव डॉक्टर अनिरुद्ध साहनी भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे।
आर्मी दिवस के उपलक्ष में सभी एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्तिगीत व सेना के शौर्य से ओतप्रोत कविताएं तथा नृत्य की प्रस्तुतियां दी। डॉक्टर दीपिका ने सभी कैडेट्स को बधाई और शुभकामनाएं दी। एटीसी कैंप के दौरान वैदिक कन्या महाविद्यालय के कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और 16 गोल्ड और सिल्वर मेडल तीन विनिंग ट्रॉफीज और ऑल ओवर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती थी जिन्हें समारोह पूर्वक कैडेट्स को प्रदान की गई। संस्था के सचिव डॉक्टर अनिरुद्ध साहनी ने सभी छात्राओं को उनके प्रदर्शन पर बधाई दी। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर लतिका झा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैडेट्स एवं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट सीमा शर्मा को कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।