


परिष्कार पत्रिका जयपुर। सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी-स्कीम जयपुर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार अजयपाल सिंह भूतपूर्व अध्यक्ष राजस्थान हाउसिंग बोर्ड एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति और सरदार जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की गई।
विद्यालय की प्रिंसिपल सोनल शर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की उत्कृष्टता हेतु अग्रसर विद्यार्थियों को सम्मानित करना व आने वाले सत्रों में कामयाबी हेतु विद्यार्थियों को मेहनत करने के लिए प्रेरित करना था। समारोह में विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व का विषय रहा कि विद्यालय में अन्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सरदार अजयपाल सिंह ने अपने प्रेरणादायी विचारों से सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षा का महत्व बताते हुए सरदार जसबीर सिंह कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में क्रांति ला सकते है। साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी सफल होने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्राचार्या माननीया सोनल शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों व शिक्षकगणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी सदैव ही उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहते हैं और आने वाले सत्र में भी सर्वोपरि रहेंगे। इसी कामना के साथ विद्यालय प्राचार्या ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सम्मानीय सदस्यों का आभार व्यक्तकर धन्यवाद दिया।