
स्वच्छ सर्वेक्षण.2024
परिष्कार पत्रिका जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा चलाए जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत धाबास स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया सभी बालक बालिकाओं को नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा स्कूल, घर में स्वच्छता बनाए रखने, घरों के आसपास या घरों की छत पर टायर, गमले आदि में बारिश का पानी या अन्य पानी इकऋा नहीं होने देने के बारे में समझाइश की गई।
उन्होंने बताया कि यदि पानी इकऋा रहता है तो उसमें मच्छर पनपते हैं और मच्छरों से बीमारियां पनपती हैं इसलिए इस पानी को इकऋा न होने दे। टीम द्वारा बच्चों को गीले व सूखे कचरे के दो अलग-अलग डस्टबिन रखने तथा पॉलिथीन का उपयोग न करने की भी समझाइश की गई।