Spread the love

about us

जब किसी से पूछा जाता है कि सामाजिक खबरों के लिए कोई अखबार है? यदि है तो कौनसा अखबार है? जिसमें सभी सामाजिक खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित किया जाता है। तो जवाब मिलता है परिष्कार पत्रिका। 
बस यही परिचय है जो जन मानस में स्थापित हुआ है। ८ अगस्त २००२ से शुरू किए गए इस सफर को प्रगति की ओर बढ़ते हुए आज २२ वर्ष पूर्ण किए। २२ वें वर्ष में प्रवेश करना अपने आप में परिष्कार पत्रिका परिवार के साथ पूरे समाज के लिए शानदार उपलब्धि है। इसमें बुद्धिजिवियों, विज्ञापनदाताओं, जागरूक सदस्यों और समाज के आमजनों सहित परिष्कार पत्रिका परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग है।
परिष्कार पत्रिका पर नजर डाले तों श्री श्रवण सिंह किरार और श्रीमती शीला देवी के संरक्षण में रविसिंह किरार, विजय सिंह किरार और दिनेश कुमार चित्र ने समाज में परस्पर संवाद स्थापित करने के लिए एक अखबार की योजना तैयार की और इस कार्य को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से वर्ष 2000 से घर-घर, बस्ती-बस्ती पहुंचकर सर्वे किया। आम और खास लोगों की राय ली। उनकी आवश्यकता को समझा और उसका पूरा खाका तैयार कर मूर्त रूप दिया।
टाईटल वेरीफिकेश के साथ ही परिष्कार पत्रिका को आरएनआई से रजिस्ट्रेशन करा कर प्रकाशन शुरू करने की तैयारी की। 8 अगस्त 2002 को महाराज श्री बंशीलाल किराड़ मुख्य संरक्षक द्वारा महामहीम अंशुमानसिंह को परिष्कार पत्रिका की प्रथम प्रति भेंट कर और विमोचन करवाकर परिष्कार पत्रिका ने अपने उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इसका प्रकाशन प्रारम्भ किया।
अपने स्नेहिल और पूर्ण रूप से सर्मपित पाठकों के महत्वपूर्ण सहयोग के कारण 2१ वर्ष का सफर पूरा किया। इस सफर के दौरान परिष्कार पत्रिका ने राजनैतिक, सामाजिक विकास हेतु सम्मेलनों, सभाओं और कार्यक्रमों, व्यक्तिगत उपलब्धियां और परिचय, खेलकूद और कला साहित्य में सम्मानित होने के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाले समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इस दौरान परिष्कार पत्रिका परिवार ने सामाजिक सरोकारों का ध्यान रखते हुए बच्चों और महिलाओं से जुड़ी अनैक गतिविधियों का आयोजन किया है। बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण भी कराए, जिनमें बच्चों को विभिन्न रोचक जानकारियां मिली और वे उत्साहित हुए। सबसे महत्वपूर्ण सिटी पैलेस, जन्तर मन्तर और हवामहल का शैक्षणिक भ्रमण था, जिसे सभी ने सराहा। राजकुमारी दिया कुमारी ने भी परिष्कार पत्रिका की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेते हुए पत्रिका परिवार द्वारा किए जा रहे शिक्षा जागरूकता के प्रयासों को सराहा। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए फोटो शूट कराए और अल्पाहार कराया। 
जब हम अन्तरराष्ट्रीय मजदूर नेता श्री दामोदर मौर्य के सम्पर्क में थे तब वे कहा करते थे कि परिष्कार पत्रिका समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी और इसके दूरगामी परिणाम आएंगे, जिन्हें सभी लोग सहज ही स्वीकार करेंगे। ये बाते आज २२ वें वर्ष में प्रवेश करते हुए याद आती है तो सोचते हैं कि उनकी सोच कितनी दूरगामी थी। 
पिछले २१ वर्षों में पाठकों द्वारा दिए गए असीम प्यार एवं सहयोग और परिष्कार पत्रिका द्वारा इस तरह से किए गए कार्यों की सूची बहुत लम्बी है। परिष्कार पत्रिका ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कदम भी उठाए :-
1. जिनमें चांदपोल मोक्षधाम में हमारे वर्षों पूर्व से जो अन्त्येष्टी स्थल था। जिसे अपने लोगों ने बदल दिया था। 
उसे हमारे श्री रामनारायण कायथ और श्री रविसिंह किरार के अथक प्रयासों से पुन: उसी स्थान पर स्थापित 
कर पक्का चबूतरा और शैड लगाकर समाज को सर्मपित किया। परिष्कार पत्रिका के कार्यालय पर विभिन्न 
अवसरों पर कार्यक्रम करवाकर सामाजिक विकास के लिए जागरूकता फैलाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को 
जन सहयोग से पूरा किया।
2. आज देश के विभिन्न राज्यों और राज्यों के विभिन्न जिलों में निवास कर रहे समाज के सदस्यों तक हम 
अपनी खबरो को पहुंचा पाते हैं। आपके स्नेह से परिष्कार पत्रिका ने  सहयोग आपका प्रयास हमारा को 
चरितार्थ करते हुए 2१ वर्ष की शानदार अवधी को पूर्ण करते हुए बाल्यअवस्था को पूरा कर युवा अवस्था 
में प्रवेश किया।
3. सामाजिक सरोकारों में समय-समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर सभी आमजनों को जागरूक 
किया और नि:शुल्क जांचे और दवाईयां उपलब्ध करवाई। 
4. वर्ष 2020 में जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही थी उस स्थित में परिष्कार पत्रिका 
परिवार ने प्रकाश में खबरों के माध्यम से, श्र्रम दान कर, सहायोग देकर, नि:स्वार्थ भाव से भोजन वितरण कर 
जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस यात्रा के दौरान हमने इसका आकार टेब्लेट से बढ़ाकर फुल साईज करने का विचार किया और उस पर कार्य प्रारम्भ किया। 23 सितंबर 2013 को फुल साईज का प्रकाशन शुरू किया। इसके बाद जब पाठकों ने इसे बहुरंगी करने का सुझाव दिया तो हमने 8 जनवरी 2016 से बहुरंगी विशेषांक का प्रकाशन शुरू किया। परिष्कार पत्रिका में बहुरंगी विशेषांकों को जोड़ा और नियमित प्रकाशन प्रारम्भ किया। इस प्रगति में जब सुनीता उदावत और हेमलता किरार ने सक्रीय रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तो परिष्कार पत्रिका की छवि में सभी को निखार नजर आने लागा और यह श्वेत और श्याम से बहुरंगी हो गया, जिसे सभी ने सराहा।
इसके साथ-साथ हमने चिकित्सक, न्यायाधीश, एडवोकेट, सरकारी, गैर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी, स्वरोगार करने वाले, सभी कार्यों एवं व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों की खबरों और उनके परिचय को नियमित रूप से प्रकाशित किया।
2१ वर्षों की यात्रा के दौरान परिष्कार पत्रिका ने छ: स्मारिकाओं का प्रकाशन किया जिनमें टेलीफोन निर्देशिका भी शामिल है, जिसका विमोचन 28 नवंबर 2011 में मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के कर कमलों से किया गया। जब हमने धानका समाज को एकजुट करने के लिए पहली टेलीफोन निर्देशिका का प्रकाशन किया था तो उसका विमोचन चीफ इंजिनियर स्व. श्री सम्मत लाल धानका ने 13 अपे्रल, 2003 को किया था। स्मारिका 2019 का विमोचन केबीनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सांसद श्री रामचरण बोहरा ने 12 नवंबर 2019 को किया। इसी तरह स्मारिका 2020 का विमोचन पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में केबीनेट मंत्री माननीय प्रतापसिंह खाचरियावास और महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर, स्थानीय पार्षद और समाज के गणमान्य नागरिकों के कर कमलों से किया गया।
परिष्कार पत्रिका ने परस्पर संवाद स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। परिष्कार पत्रिका के नियमित पाठकों की संख्या और उनसे मिलने वाली सदस्यता एवं सहयोग राशि एवं समय-समय पर मिलने वाले विज्ञापन परिष्कार पत्रिका टीम में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करती है।
वर्तमान समय में परिष्कार पत्रिका फुल साईज में स्थापना विशेषांक-1, स्थापना विशेषांक-2, दिपावली विशेषांक, होली विशेषांक, नव वर्ष विशेषांक सहित विभिन्न बहुरंगी विशेषांकों के साथ नियमित रूप से प्रकाशन किया जा रहा है। जयपुर सहित अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, सीकर, नीम का थाना, अलवर, बानसूर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटपूतली, नीमच, दिल्ली, हरियाणा, मुम्बई, पंजाब, राजकोट, आबूरोड़ आदि प्रमुख स्थानों और राज्य और केन्द्र सरकार के मंत्रियों के पास नियमित रूप से प्रसारित किया जा रहा है। 
परिष्कार पत्रिका का चालू खाता संख्या 362201105177 एवं पे-टीएम नम्बर 9314407796 के माध्यम से सदस्य अपना सब्सक्रिप्शन नियमित रूप से जमा कराते हैं और अपना सहयोग करते हैं। परिष्कार पत्रिका पाठकों तक डाक, कोरियर, सोश्यल मीडिया और परिष्कार पत्रिका टीम के सदस्यों के माध्यम से पाठकों तक पहुंचाया जाता है। 
वर्तमान में परिष्कार पत्रिका संस्थापक और निदेशक श्री श्रवण सिंह किरार, मुख्य संरक्षक श्रीमती शीला देवी, कार्यभार सम्पादक श्री रविसिंह किरार और प्रधान सम्पादक हेमलता किरार की देख-रेख में पूरी टीम के द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। 
जब हम परिचय की बात करते हैं तो आज परिष्कार पत्रिका अखबार सभी पाठकों की आवश्यकता बन चुका है।

When someone is asked whether there is any newspaper for social news? If so then which newspaper is it? In which all social news is published on priority. So the answer is Parishkaar Patrika.“This is the only introduction which has been established in the public mind. This journey, which started on August 8, 2002, has completed 22 years today while moving towards progress. Entering the 22nd year in itself is a wonderful achievement for the entire society along with the Parishkaar Patrika family. In this there is significant support from all the members of the Parishkar Patrika family including intellectuals, advertisers, aware members and common people of the society.“If we look at Parishkar magazine, under the patronage of Mr. Shravan Singh Kirar and Mrs. Sheela Devi, Ravisingh Kirar, Vijay Singh Kirar and Dinesh Kumar Chitra prepared a plan for a newspaper to establish mutual dialogue in the society and to materialize this work. With this objective, a survey was conducted from year 2000 by reaching every house and settlement. Took opinion of common and special people. Understood their need and prepared its complete blueprint and gave it concrete shape.“Along with title verification, preparations were made to start publication by registering Parishkar magazine with RNI. On August 8, 2002, by presenting and releasing the first copy of Parishkar Patrika to His Excellency Anshuman Singh by Maharaj Shri Banshilal Kirad Chief Patron, Parishkar Patrika started its publication keeping in mind its objectives.“The journey of 21 years has been completed due to the significant support of its loving and completely dedicated readers. During this journey, Parishkar Patrika has prominently published news about conferences, meetings and programs for political and social development, personal achievements and introductions, honors in sports and art literature along with making people aware about education. During this period, Parishkar Patrika family has organized many activities related to children and women keeping in mind the social concerns. Educational tours were also organized for the children, in which the children got various interesting information and they got excited. The most important was the educational tour of City Palace, Jantar Mantar and Hawa Mahal, which was appreciated by all. Princess Diya Kumari also took information about the various activities of Parishkar Patrika and appreciated the education awareness efforts being made by the Patrika family. Encouraging the children, they got a photo shoot done and provided them with snacks.“When we were in touch with international labor leader Shri Damodar Maurya, he used to say that Parishkar magazine will prove to be a milestone for the society and it will have far-reaching results, which everyone will easily accept. When I remember these things today as I enter my 22nd year, I think how far-reaching his thinking was.“The list of immense love and support given by the readers in the last 21 years and the work done by Parishkaar Patrika is very long. Parishkaar magazine also took steps related to social concerns: -“1. In which Chandpol was the cremation ground in Mokshadham years before us. Which was changed by his own people.“It was reestablished at the same place with the tireless efforts of our Shri Ramnarayan Kayath and Shri Ravisingh Kirar.“Dedicated it to the society by installing a concrete platform and shed. Various at the office of Parishkaar magazine“Important tasks like spreading awareness for social development by organizing programs on occasions.“Completed with public support.“2. Today we can reach the members of the society living in different states and different districts of the country.“Able to deliver our news. With your love, Parishkaar magazine supported your efforts, our“Incarnating, completing the glorious period of 21 years, completing childhood and youth.“I entered.“3. To make all the common people aware by organizing medical camps from time to time regarding social concerns.“Did it and provided free tests and medicines.“4. In the year 2020, when the entire world was struggling with a global pandemic like Corona, Parishkar Patrika“The family helped Prakash through news, by donating labour, by giving help and by selflessly distributing food.“Made important contribution by helping needy people.
During this journey, we thought of increasing its size from tablet to full size and started working on it. Full Size began publication on 23 September 2013. After this, when readers suggested to make it multicolored, we started publishing the multicolored special issue from January 8, 2016. Added multicolored special issues to Parishkar magazine and started regular publication. When Sunita Udawat and Hemlata Kirar actively contributed to this progress, everyone started seeing improvement in the image of Parishkar magazine and it became multicolored from black and white, which was appreciated by everyone.“Along with this, we regularly published news and profiles of doctors, judges, advocates, government and non-government officials and employees, self-employed people and people associated with all works and businesses.“During its journey of 21 years, Parishkar magazine published six souvenirs, including a telephone directory, which was released on 28 November 2011 from the lotus feet of Chief Minister Shri Ashok Gehlot. When we published the first telephone directory to unite the Dhanka community, it was released by Late Chief Engineer. Shri Sammat Lal Dhanka did it on April 13, 2003. Souvenir 2019 was released by Cabinet Minister Shri Pratap Singh Khachariyawas and MP Shri Ramcharan Bohra on 12 November 2019. Similarly, the souvenir 2020 was released in the foundation day ceremony organized at Pinkcity Press Club with the blessings of Cabinet Minister Honorable Pratapsingh Khachariyawas and Mayor Mrs. Munesh Gurjar, local councilor and distinguished citizens of the society.“Parishkar magazine has played a leading role in establishing mutual dialogue. The number of regular readers of Parishkar Patrika, the amount of subscription and support received from them and the advertisements received from time to time infuse new energy and enthusiasm into the Parishkar Patrika team.“At present, Parishkar magazine is being published regularly in full size along with various multicolored special issues including Establishment Special Issue-1, Establishment Special Issue-2, Diwali Special Issue, Holi Special Issue, New Year Special Issue. Major places including Jaipur, Ajmer, Kishangarh, Phulera, Sikar, Neem Ka Thana, Alwar, Bansur, Jodhpur, Kota, Udaipur, Sriganganagar, Hanumangarh, Kotputli, Neemuch, Delhi, Haryana, Mumbai, Punjab, Rajkot, Abu Road etc. and states and centers. It is being circulated regularly to government ministers.“Through the current account number 362201105177 and pay-TM number 9314407796 of Parishkar Patrika, members deposit their subscription regularly and cooperate. Parishkar Patrika is delivered to the readers through post, courier, social media and Parishkar Patrika team members.“At present, Parishkar magazine is being edited by the entire team under the supervision of Founder and Director Mr. Shravan Singh Kirar, Chief Patron Mrs. Sheela Devi, Executive Editor Mr. Ravisingh Kirar and Editor-in-Chief Hemlata Kirar.“When we talk about introduction, today Parishkar Patrika newspaper has become a necessity for all readers.

Mr. Sharwan Singh Kirar

Director
Parishkar Patrika
Mob: 9314407796
Add. 89, Santosh Nagar, Ajmer Road Jaipur Pin -302006

Mr. Ravi Singh Kirar

Editor
Parishkar Patrika
Mob: 9314407796
Add. 89, Santosh Nagar, Ajmer Road Jaipur Pin -302006

Mrs. Hemlata Kirar

Chief Editor
Parishkar Patrika
Mob: 9351311820
Add. 89, Santosh Nagar, Ajmer Road Jaipur Pin -302006

Mrs. Sheela Devi

Chief Petron

Mr. Vijay Singh Kirar

Legal Advisor

Anshul Kirar

Reporter