वैदिक कन्या पीजी महाविद्यालय में किया आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। वैदिक कन्या पीजी महाविद्यायालय में हर बेटी हर महिला के सुरक्षित करवाने के लिए 13 मई 2024 को महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तत्वावधान में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यायालय की 200 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। पुलिस विभाग के आयाम निर्भया स्क्वाड के प्रशिक्षक मंजू व मनोहर द्वारा आत्मरक्षा के दांव पेंच सिखाने के साथ-साथ हेल्प लाईन नंबर तथा काफी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की मास्टर मंजू द्वारा बहुत ही कम समय में बालिकाओं को बहुत ही अच्छी तरह से यूएसी व बेसिक टेक्निक्स की ट्रेनिंग दी गई। महाविद्यायालय प्राचार्य डॉ लतिका झा ने हेल्प लाईन नंबर के महत्त्व की जानकारी दी जिसमें बताया कि 1090 पर कॉल करने पर आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और आपकी सहायता भी जल्द से जल्द की जाएगी साथ ही एनएसएस अधिकारी डॉ स्वाति शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो कम से कम शेयर करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *