परिष्कार पत्रिका जयपुर। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की कार्यकारिणी सभा का आयोजन होटल शाहपुरा रेजिडेंसी टोंक रोड में आयोजित हुआ साथ ही पॉल्यूशन डिपार्मेंट के सहयोग से फेडरेशन द्वारा पॉल्यूशन लाइसेंस के लिए लगाए गए कैंप में बने 150 लाइसेंस वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया। लाइसेंस वितरण के लिए पॉल्यूशन डिपार्मेंट के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य रूप से मेंबर सेक्रेटरी राजस्थान विजयन नॉर्थ ब्रांच रीजनल ऑफिसर विजय शर्मा साउथ ब्रांच रीजनल ऑफिसर नीरज शर्मा के अलावा अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने फेडरेशन द्वारा सदस्यों के हित में पॉल्यूशन लाइसेंस के लिए लगाए गए कैंप के लिए फेडरेशन की तारीफ करने के साथ-साथ भविष्य में भी ऐसे कैंपों में डिपार्मेंट सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्रसिंह शाहपुरा ने पॉल्यूशन डिपार्मेंट के अधिकारीयो के सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। फेडरेशन की कार्यकारिणी बैठक में पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अनेक निर्णय लिए। जिसमें मुख्य रूप से आगामी बोर्ड की सभाओं का आयोजन कोटा, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर, जैसलमेर एवं बीकानेर में आयोजित किया जाना तय किया गया। ग्रामीण टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन द्वारा विशेष पर्यतन किए जाएंगे। इसके साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री की प्रेरणा से फेडरेशन द्वारा मोटे अनाज के प्रमोशन के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम आगामी दिनों मैं भी लगातार किए जाते रहेंगे। जिसमें मुख्य रूप से होटलो में मेलों का आयोजन, पोस्टरा वितरण, पैपलेट वितरण एमिलेट्स मेनू आदि मुख्य रूप से हैं। इसके साथ-साथ मिलेट्स से होने वाले फायदे जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, पेट की बीमारियां, आंखों की बीमारी, कैल्शियम एवं अनेक अन्य मिनरल्स की कमी शरीर में दूर करना, आक्सीडेंट जैसे तत्वों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता एवं अनेक अन्य फायदों का प्रचार भी विभिन्न माध्यमों से होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा किया जाएगा। भू उपयोग परिवर्तन, नगर निगम लाइसेंस, फायर लाइसेंस, पर्यटन नीति 2024 की घोषणा व अन्य विषयों को भी फेडरेशन द्वारा मजबूती से उचित प्लेटफार्म पर रखने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव शैलेश प्रधान, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, सह सचिव अंशुलसरावगी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक माहेश्वरी, राकेश चौधरी, भंवर यादव, अमित गोयल, अंशुल ग्रोवर, क्षितिज शर्मा, अनिल शर्मा, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। सभा के अंत में सचिव शैलेश प्रधान ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समाप्ति की घोषणा करते हुए आभार प्रकट किया।