अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
परिष्कार पत्रिका जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व संध्या पर ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग की ओर से गोपालपुरा बाइपास स्थित सी के बिरला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के समक्ष आवर नर्सेज़ आवर फ्यूचर द इकनॉमिक पावर ऑफ केयर विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बनीपार्क सेवा केंद्र प्रभारी बी के लक्ष्मी दीदी ने नर्सेज़ की समर्पणमयता के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि कैसे प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मकता को शामिल किया जाए। बी के पदमा दीदी ने सभी को मेडिटेशन के द्वारा परमात्मा की सुप्रीम सर्जन के रूप में दिव्य अनुभूति करवाई। अंत में संस्था की ओर से बी के दीप्ति दीदी ने अस्पताल की सभी नर्सेस के प्रतिनिधि के तौर पर नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट बिंदु का स्वागत किया। बी के कुनाल भाई ने सभी को ब्रह्माकुमारी संस्था के मेडिकल विंग की विश्वव्यापी सेवाओं के बारे में अवगत कराया।