जयपुर के धनवंतरी ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूट एण्ड हास्पिटल में लगाया रक्तदान शिविर

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
परिष्कार पत्रिका जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर जयपुर के धनवंतरी ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूट एण्ड हास्पिटल में विषाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैभवगहलोत सांसद प्रत्याषी, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, डाॅ आर पी सैनी निदेशक धनवंतरी ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूट एण्ड हास्पिटल थे। रक्तदान शिविर में हास्पिटल के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर रक्तदान में अपना अमूल्य योगदान दिया। डीआरटी के छात्र रक्तदाता अंशुल किरार ने बताया कि रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते हैं इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को साल मे एक बार रक्तदान अवष्य करना चाहिए।
इस अवसर पर मिथलेश टांक प्रदेषाध्यक्ष राजस्थान नर्सिंग टीचर्स एसोसिएषन एवं चेयरमैन षिक्षा स्थाई समिति, पंचायत समिति पावटा ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया। अध्यापक पुष्पेन्द्र शर्मा, भारती भारद्धाज ने भी विद्यार्थियों की हौसला अफजाही की और उन्हें रक्तदान के महत्व से अवगत कराया। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन और रक्तदातओं के उत्साह को देखते हुए निदेशक डाॅ आर पी सैनी ने सभी को शुभकामनाएं दी और अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर वैभव गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी जनकल्याणकारी पार्टी है। जिसके फैसले आमजन के हित में होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकमनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदताऔं और आगुंतक अतिथियों को अल्पाहर दिया गया। निदेशक आरपी सैनी ने सभी रक्तदातओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी अतिथियों, रक्तदाता, डाॅक्टर और स्टाॅफकर्मियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *