


परिष्कार पत्रिका जयपुर। डेंजिल नाजरथ ने प्रभु की वाणीको आमजन तक पहुंचाने के लिए फादर अमित लेकरा और फादर विनोद कुंजर को पिछले 4 माह में अपने हाथ से लिखी बाईबल देकर सम्मानित किया।
फादर अमित और फादर विनोद के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य बिशप फादर जोसफ कलारकल ने शपथ दिलाकर मानव सेवाधर्म के पथ पर चलने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व बिशप ओसवल्ड लुईस, फादर ऐडी ओलीवेरा, फादर थाॅमस मणीपराविल, माईकल कैथलीनो सहित अनैक गणमान्य नागरिक और परिवारजन बच्चों सहित उपस्थि थे। इस अवसर पर डेंजिल नाजरथ ने बताया कि झारखंड निवासी फादर अमित और फादर विनोद को 13 वर्षों की तपस्या के बाद यह सेवा का मौका प्राप्त हुआ। उन्होंने परिष्कार पत्रिका को बताया कि वे और उनकी पत्नी औड्री नाजरथ ने पिछले 4 माह से लगातर 5 घंटे रोज अपने हाथों से लिखकर दो बाईबल तैयार की। जिसे इस शपथ ग्रहण समारोह में दोनों फादर को देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि प्रभु की वाणी जन-जन तक पहुंचे और सब पर आर्षीवाद बना रहे।