
परिष्कार पत्रिका जयपुर। रास महिला क्लब की तरफ से रास रसीली गणगौर प्रोग्राम का आयोजन बनी पार्क स्थित टिक्कीवॉल गार्डन में क्लब की महिलाओं द्वारा असली गणगौर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक रूचि टिक्कीवाल, अध्यक्ष सोनाली खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के फाउंडर बसंत जैन मुख्य अतिथि थे। अन्य अतिथि जिनमें पंडित अविनाश गुरुजी, शिल्पी शाह, बॉलीवुड फैशन डिजाइनर संजय शर्मा प्रीति गोयल, शिल्पी शाह, जयश्री, नीलू शर्मा, रुचि, सेलिब्रिटी गेस्ट गोपाल शर्मा प्रोड्यूसर, अलीशा सोनी, शालू शर्मा, थी। कार्यक्रम का शुभारंभ परिवार की वरिष्ठ पूजनीय सदस्यों द्वारा किया गया। ट्रांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की गई।
गणगौर की सवारी निकली और राजस्थानी परिवेश का रैंप वॉक हुआ। राजस्थानी गानों पर नृत्य की प्रस्तुतियां हुई। छोटी-छोटी बाईसा राजस्थानी परिवेश और आभूषण पहनकर रैंप वॉक किया। प्रोग्राम के अंतर्गत छोटे-छोटे गणगौर को लेकर क्विज शो खेले गए और लकी ड्रा भी निकल गया। उपाध्यक्ष अंबिका जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण ग्रुप गुड़लिया डांस रहा। प्रोग्राम का समापन केक बैंक द्वारा बनाए गए केक से किया गया। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट मेहंदी, बेस्ट गणगौर, बेस्ट डांस, व बेस्ट राशि रसीली गणगौर के टैग से महिलाओं को सम्मानित किया गया। क्लब की उपाध्यक्ष अंबिका जायसवाल ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण गुड़िया डांस बन सभी महिलाओं ने एक साथ सर पर गुड़लिया रखकर डांस किया। कार्यक्रम में 500 महिलाओं से अधिक महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी महिलाओं में सभ्यता और संस्कृति विभिन्न रंग देखे गए। प्रोग्राम को करने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को तीज त्यौहार वह उनमें होने वाले रसों के बारे में बताना, उत्साहित रखना संस्कृति से जोड़ना था।
कार्यक्रम संचालक प्रीति सक्सेना ने किया। सभी अतिथियों ने डांस नृत्य मेकअप रसीली गणगौर आदि के विजेताओं को ट्रॉफी दी और सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बसंत जैन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्य स्पॉन्सर जेकेजे जल ज्वैलर्स, जयश्री ज्वेलर्स, श्रीगणराज्य बिल्डकॉन, ओनरिका ज्वेलरी, सपोर्ट पार्टनर शालिनी अग्रवाल, गमसांस ज्वेलरी डिजिटल पार्टनर मीनूसैनी कार्यक्रम में सरस्वती पेंटिंग इंडस्ट्रीज प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज आइकॉन पूजा शर्मा, सोनू अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थी।