

परिष्कार पत्रिका जयपुर। केंद्रीय विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी जयपुर में नवरात्र अष्टमी के अवसर पर कन्याओं को भोजन कराया। विद्यालय के निदेषक विकास शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्र अष्टमी 151 कन्याओं के पर धुलाकर तिलक लगाकर भोजन करवाया व उपहार दिए। विद्यालय परिवार से स्वाति शर्मा, सुमनसैनी, सरिता मूल चंदानी, विजयलक्ष्मी सिंह, मन्नालाल प्रजापत, विनोद सेन, पूजा, ज्योति शर्मा, पिंकीगवारिया, सोनू, शीतल, गुड्डी,उपस्थित थे।