उपलब्ध संसाधनों एवं शैक्षणिक आदान प्रदान को लेकर एमओयू
परिष्कार पत्रिका जयपुर। राजस्थान विश्वविद्य़ालय एवं छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्य़ालय के बीच आज शोध कार्यक्रमों एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान के साथ दोनो उच्च शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों के पारस्परिक सहयोग के आधार पर उपयोग करने की दिषा में एक औपचारिक सहमति को मूर्त रूप दिया गया। राजस्थान विश्वविद्य़ालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा एवं पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्य़ालय के कुलपति प्रो.एस-एन शुक्ला की उपस्थिति में राजस्थान विश्वविद्य़ालय की ओर से इस एम-ओ-यू पर विश्वविद्य़ालय के रजिस्ट्रार अवधेश सिंह ने हस्ताक्षर किये। इस सहमति के आधार पर दोनो विश्वविद्य़ालय अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों, पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के विकास को लेकर अपनी विषेषज्ञता एवं उपलब्ध संसाधनों का भी पारस्परिक रूप में उपयोग कर सकेंगें साथ ही दोनो संस्थान अपने छात्रों के लिए आनलाइन समर रिसर्च इन्र्टनषिप को प्रोत्साहित करने का भी कार्य करेंगें। रिसर्च आधारित स्टार्ट अप एवं इंडस्ट्री प्रोजेक्ट प्रारंभ करने की दिशा में आवष्यक परामर्ष के साथ ही इन्क्यूबेशन सेन्टर स्थापित करना भी इस एम-ओ-यू का अहम हिस्सा है। फैकल्टी के साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज, सयुंक्त सेमिनार व कार्यषालाऐं अल्पकालीन शैक्षणिक कार्यक्रम, टैक्नोलाॅजी ट्रांसफर जैसे मुख्य आयामों को भी आज हुई इस एम-ओ-यू में शामिल किया गया है। दोनो विश्वविद्य़ालयों के बीच हुई इस सहमति के आधार पर दोनो विष्वविद्य़ालय अपने सांझा हितों को दृष्टिगत रखते हुए पी-जी-डिप्लोमा के साथ ही अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों में जाॅइंटडिग्री प्रोग्राम प्रारम्भ करने की संभावनाओं की दिशा में भी कार्य करेंगें।