परिष्कार पत्रिका जयपुर। भारत विकास परिषद, वैशाली नगर शाखा, जयपुर द्वारा रियान इंटरनेशनल स्कूल निमार्ण नगर जयपुर में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में बीज बॉल बनाने कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल की ओर प्रिन्सपल मधुकान्ता उनकी टीम और 40 बच्चों ने इस कार्यशाला में भाग लिया और आने वाले दिनों बाकी स्कूल के बच्चों तक इस इस जानकारी को पहुंचाने और बीज बॉल तैयार करने की जिम्मेदारी ली। इस बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाई देती है। इसमें शाखा की ओर से अध्यक्ष सुदेश रूपराय, उपाध्यक्ष गोवर्धन शर्मा, सचिव मनोज कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव प्रिया सिन्हा, संगठन मंत्री पंकज माथुर, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख (सूचना एवं प्रौद्योगिकी) महेश मंगल और अन्य सदस्य ने भाग लिया।