किरार परिवार ने मनाई अम्बेडकर जी की जयंती। हर घर अम्बेडकर, हर घर शिक्षा की ज्योत प्रज्ज्वलित का दिया संदेश।

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। किरार परिवार ने हाथरोई बावड़ी स्थित अपने निवास पर डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई!
कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह किरार ने हार्दिक शुभकामनायें देते हुए बताया की आज हर घर मे संविधान को जानने की जरूरत है, देश मे दिवाली लक्ष्मी पूजा कि तरह हर घर मे डॉ भीमराव अंबेडकर और भारत के संविधान की पूजा की जानी चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ वर्षों से किरार परिवार ने नियमित रूप से हर घर अम्बेडकर, हर घर शिक्षा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर अभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर सुभाष व्यायामशाला के उपसंचालक गजराज सिंह किरार ने बताया की आज हर घर परिवार मे शिक्षा बहुत आवश्यकता हैं इसलिए हर घर मे अम्बेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने की जरुरत हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिष्कार पत्रिका के निदेशक श्री श्रवण सिंह किरार ने की।
इस अवसर पर परिष्कार पत्रिका की प्रधान सम्पादक हेमलता किरार ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर की पूजा नहीं उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है। वे विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच मौजूद रहेंगे। हमें पाखंड को अपनी शिक्षा से दूर करना होगा तभी हम संविधान का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने संविधान के माध्यम से जो सबसे बड़ी ताकत वोट के माध्यम से जो हमें दी है उसका सही व्यक्ति के लिए प्रयोग कर हम अपने लिए बेहतर विकल्प पैदा कर सकते है। लेकिन यह सब केवल और केवल शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को एक-दूसरे से सांझा किए।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक शीला देवी, प्रधान संपादक हेमलता कार, संपादक रवि सिंह किरार सहित कोमल किरार, निर्मला किरार, दिव्या, मोनिका, दर्पण, अंशुल किरार, परिष्का किरार, तनिष्का, तनिष्क सहित किरार परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी का लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *