श्री रामदेव सेवा समिति दिल्ली ने किया पूरणदास महाराज की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह और कलश यात्रा का आयोजन

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। श्रीरामदेव सेवा समिति दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में प्रथम बार और सर्व समाज बाबा रामदेव महाराज के भक्तों की तरफ से और पीर गादी पचुंडा शिवदासपुरा गांव जयपुर राजस्थान के संत दुर्गादास महाराज की अध्यक्षता में धानका समाज एवं पीर गादी पचुंडा शिवदासपुरा गांव के प्रमुख संत प्रथम नरवेद दीक्षार्थी कैवलधाम वासी संत पूरणदास महाराज की 76वीं जयंती के अवसर पर सर्व समाज दिल्ली और जयपुर राजस्थान के भक्तों ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भव्य कलष यात्रा और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। कलश यात्रा के भव्य आयोजन में महिलाओं ने कलष धारण कर पूरे गांव की परिक्रमा की। बैण्ड बाजे की मधुर स्वर लहरियों में कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद सभी भक्तों ने मूर्ति स्थापना से पूर्व यज्ञ में आहूति दी और मूति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक रामपाल महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमद प्रयाग पीठाधीष्वर जगदगुरूषंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज और श्री षांति पीठाधीष्वर जगदगुरू रामनुजाचार्य स्वामी अवधेष प्रपन्नाचार्य महाराज थे। विषिष्ट अतिथि बाबा रामदेव महाराज वंषज एवं बिरमदेवरा गादीपति केसर सिंह महाराज, बाबा रामदेव महाराज वंशज जगमाल रामदेवरा, भोम सिंह महाराज, कमल बागड़ी निगम पार्षद रामनगर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षत दुर्गादास महाराज ने की।
इस अवसर पर बाबा रामदेव महाराज के वंषज केसर सिंह महाराज और जगमाल महाराज उपस्थित हुए। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जगदगुरू षंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज उपस्थित होकर सभी भक्तों को अपना आषीर्वाद दिया और षुभकामनाएं दी।
राजेश कुमार मावर ने बताया कि संत पूरण दास महाराज की मूर्ति हैदराबाद के रतन भाटी ने बनवाई। मुख्य यजमान दीपक डाबला गाव कानोता वाले की तरफ से कार्यक्रम के पूरे भंडारे की व्यवस्था कराई गई। मूर्ति की प्रण प्रतिष्ठा की पूजा और यज्ञ रामसाइन लुगरिया गांव कोठरा की तरफ से कराया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सतीष कुमार भारती, रमेष खनगवाल, प्रदीप खर्रा, रामदेव मावर, मनोहरलाल वर्मा, देवेन्द्र पटेल, पूर्ण तुर्किया, जय सिंह किराड़, लक्षण कटारिया,रीछपाल मावर विषेष सहयोग कर्ता थे।
इस अवसर पर दिल्ली के कला संगम ग्रुप के कलाकारों ने गणेष वंदना कर द्वारकाधीष भगवान विष्णु के अवतारों पर आधारित भव्य झांकियां प्रस्तुत कर सभी भक्तों को आनंदित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और सभी भक्तों ने प्रसादी का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश कुमार मावर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *