परिष्कार पत्रिका जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत जयपुर शहर में स्वच्छता की श्रेणी को मध्येनजर रखते हुये नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से जलमहल की पाल पर सफाई श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा सहित निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने जलमहल की पाल पर साफ-सफाई व श्रमदान कर आमजन को शहर को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किया। आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया की स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत आई ई सी एक्टीविटी के कम्पोनेंट के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा हैं। जिसमे जल स्त्रोतों के महत्व व जल संरक्षण में जन भागीदारी को बढाने पर जोर दिया जायेगा। यह कार्यक्रम दिन भर चला व गैराज से जेसीबी, लोडर, गोबलर, डम्पर ट्रेक्टर आदि तैनात रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त रौनक बैरागी, उपायुक्त करतार सिंह, संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनिया अग्रवाल, जिला परियोजना अधिकारी अमित शर्मा, राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी, अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार, एनजीओ, सीफार व पीआईयूई संस्थाओं सहित निगम के अन्य अधिकारीगण एवं सफाई कर्मचारी मौजूद थें।