परिष्कार पत्रिका जयपुर। लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. महाविद्यालय, तिलक नगर, जयपुर में महाविद्यालय व निर्भया स्क्वॉड टीम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर के संयुक्ततत्वावधान में 14 मार्च 2024 को महिला सुरक्षा एवं जागरूकता पर सेमिनार तथा आत्मरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. मुदित गुप्ता द्वारा मुख्य वक्ता सब-इन्सपेक्टर इन्द्रा अहलावत, निर्भया स्क्वॉर्ड, आयुक्तालय, जयपुर को स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं की महाविद्यालय में सुरक्षित माहौल देने व महिला सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। निर्भया स्क्वॉड आयुक्तालय, जयपुर की सब-इस्पेक्टर इन्द्रा अहलावत ने निर्भया स्कवॉड टीम के कार्यों व दायित्वों का उल्लेख करते हुए, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर क्राइम, सजग पडौसी अभियान तथा महिला अपराधों से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक किया। आत्मरक्षा शिविर में सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर कॉन्सटेबल ममता यादव, शीला गुर्जर एवं रेखा ने छात्र-छात्राओं व महिला स्टॉफ सदस्यों को विपरीत स्थितियों में आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट (बेक स्टेम, आर्म स्टेम, केट स्टेन्स) जैसे कई गुर सिखायें। जिनको सभी ने पूरे उत्साह व लगन से सीखा। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की महिला सुरक्षा एवं सलाह समिति की संयोजिका डॉ. सुनीता अग्रवाल व उनकी पूरी टीम डॉ. कीर्ति माथुर, डॉ. मनजीत कुमारी, डॉ. नेहा श्रीवास्तव, डॉ. ललिता यादव, शिवांगी शर्मा, डॉ. घनश्याम लोटन, जितेन्द्र सोनी, डॉ. योगेन्द्र शर्मा एवं सन्तोष के सहयोग द्वारा किया गया। अंत में डॉ. सुनीता अग्रवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
This is my first time go to see at here and i am genuinely
happy to read all at alone place.