परिष्कार पत्रिका जयपुर। सेन्ट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, प्रताप नगर जयपुर में येलो डे एवं बसंत पंचमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने बताया की बसंत ऋतुओं का राजा कहलाता है इसमें प्रकृति का सौन्दर्य सभी ऋतुओं से बढकर होता है। गुलमोहर, चम्पा, सूरजमुखी एवं गुलाब के पुष्पों के सौन्दर्य से आकर्षित रंग-बिरंगी तितलियों का मनमोहक दृश्य सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है। प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के मन में हरियाली सी छा गई, बसंत इत्यादि कविताओं के पाठ ने सभी का मनमोह लिया। प्राचार्य डॉ एसडी शर्मा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की एवं विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अपने भावी जीवन पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया।
Excellent
Beautiful
Beautiful