परिष्कार पत्रिका अजमेर। हिंद सेवा दल एवं लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर सुभाष उद्यान में देशभक्तिसे ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानीए युवाओं को आजादी के लिए प्रेरित करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सुभाष उद्यान में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी उपस्थित जनों ने नेताजी अमर रहे, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा, भारत माता की जयकारों के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। दल के अध्यक्ष आरके महावर ने बताया कि इस अवसर पर हिंद सेवा दल का 38वां स्थापना दिवस भी केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सुनील शर्मा, कमल गंगवाल, राकेश परमार, सुरेन्द्र सैनी, अमर सिह निर्माण, दक्ष कुमार महावर सुभाष चांदना, रामकिशन गुर्जर, प्रकाश किशोर खन्ना, जगदीश विजय, पुनीतभार्गव, पवन आनंदकर, राजेशचोरड़िया, हेमेन्द्र सिंगोदिया, डा.नीलम, हरजीत सिंह, रोशनी पी मेजवानी, निक्की जैनए रेखाचौधरी, मीरा कुमारी, अनुराधा मंत्री, राधेश्याम गहलोत, दीपक ठाकुर, सतोष फुलवारिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।