परिष्कार पत्रिका जयपुर 19 जनवरी। प्रदेश के विद्यालयों में 10वीं और 12वी की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य स्तर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से क्वेश्चन बैंक् प्रिंट कराकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को जयपुर में सचिवालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम से आयोजित राज्य स्तरीय वीसी वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि जिलों में इन क्वेश्चन बैंक् के पहुंचते ही स्टूडेंट्स तक इनका समय पर वितरण सुनिश्चित करे। जैन ने कहा कि इसके साथ ही विद्यार्थियों की तैयारी में अतिरिक्तमदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ समन्वय से रिवीजन क्लासेज भी शुरू की जा रही है, इनके लिंक्स भी स्कूलों और विद्यार्थियों तक पहुंचाए। उन्होंने कई जिलों में स्कूलों और अध्यापकों के स्तर पर ऐसे क्वेश्चन बैंक् तैयार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्यों के इससे प्रेरणा लेने को कहा। शासन सचिव ने वीसी में कहा कि कई राज्यों में टीचर्स एवं स्टूडेंट्स की ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टेक्नोलॉजी के प्रति समर्पित रहते हुए शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल अटेंडेंस सिस्टमए स्कूल विजिट मॉड्यूलए एनीमिया प्रोग्राम और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की एंट्री समय पर सुनिश्चित करे। इसके लिए सभी कार्यालयों में कार्यरत शाला दर्पण प्रभारियों को पाबंद किया जाए। अधिकारी इसकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलों में राजपत्रित अधिकारी अपने नियंत्रण अधिकारी की अनुमति के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़े इसकी पुख्ता मॉनिटरिंग होए वहीं कार्मिकों की डीपीसीए अनुकम्पा नियुक्तिएवं पेंशन प्रकरणों का भी समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए।
जैन ने वीसी के दौरान भारत सरकार द्वारा पिछले दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आरम्भ किए गए प्रेरणा प्रोग्राम के लिए सभी जिलों में विद्यालयों और विद्यार्थियों का चयन करते हुए कॉम्पीटिशन के माध्यम से उनका चयन करने के बारे में भी निर्देश दिए। इस विशेष प्रोग्राम के तहत गुजरात के मेहसाणा जिले में बड़नगर स्थित वह स्कूल जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा प्राप्त की है, वहां प्रदेश के जिलों से कॉम्पीटिशन के माध्यम से चयनित दो-दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्बंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालयों के माध्यम से समन्वय करते हुए सात दिवस के विशेष आवासीय कैंप में जाने का अवसर मिलता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए इस कार्यक्रम के लिए प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया जाएं। प्रदेश में अब तक इस प्रोग्राम के माध्यम से उदयपुरए सिरोहीए डूंगरपुरए बांसवाड़ाए पालीए चितौड़गढ़ए राजसमंद एवं भीलवाड़ा जिलों से ष्प्रेरणा प्रोग्रामष् के लिए विद्यार्थियों का चयन हो चुका हैए इसमें उदयपुर और सिरोही जिले के स्टडेंट्स वर्तमान में मेहसाना गए हुए है। शासन सचिव ने आगामी दिनों अन्य जिलो में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों का चयन कर उनकी इस प्रोग्राम के तहत विजिट कराने के निर्देश दिए।
वीसी में पीएम विद्यालयों की प्रगति सहित अन्य विभागीय कार्यक्रमों और गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान सचिवालय के वीसी कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव किशोर कुमार और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। बीकानेर में शिक्षा निदेषालय के अलावा सभी जिलों के अधिकारी वीसी से जुड़े।