विकसित भारत संकल्प यात्रा (षहरी अभियान) कैम्प में पीएमओ निदेषक ने दिया लाभार्थियों को दिया चैक

Spread the love

जयपुर, 20 दिसम्बर। नगर निगम ग्रेटर सांगानेर जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा (षहरी अभियान) के तहत बुधवार को कोचिंग हब के पास भगत सिंह चैराहा के पास पीएमओ निदेषक श्रीमति शोभना एवं जिला परिषद एसीईओ श्रीमति सुनिता यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैम्प का निरीक्षण/अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमति शोभना एवं जिला परिषद श्रीमति सुनिता यादव द्वारा कैम्प में लगे समस्त योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारी से प्राप्त की एवं कैम्प में उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान श्री हंसराज मीणा एवं मोहन सिंह को कैम्प में 10-10 हजार के लोन के चैक प्रदान किये।


उपायुक्त सांगानेर जोन श्री संदीप दाधीच ने बताया कि पीएमओ निदेषक श्रीमति शोभना एवं जिला परिषद एसीईओ श्रीमति सुनिता यादव द्वारा कैम्प में सभी प्रतिभागियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ ग्रहण करवाई तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें आध्या मलिक, सिमरन सोनी, कोमल गौत्तम, किरण रावत, रोहित सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री मोतीलाल, जनप्रतिनिधिगण, निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *