लाडनूं। एनसीसी की 3 राज गल्र्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नवदीप सिंह बेदी ने यहां जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में निरीक्षण के दौरान कैडेट दिव्या भास्कर को सीनियर अंडर ऑफिसर और पूजा इनाणियां को जूनियर अंडर ऑफिसर की रैंक देने की घोषणा करते कैडेट्स चंचल चैधरी, दिव्या कंवर एवं हेमपुष्पा को सार्जेंट की रैंक प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर कर्नल नवदीप सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को हमेशा चरित्रवान, अनुशासित, सहयोग व साहस की भावना से युक्त तथा धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण वाला होना चाहिए।
उन्होंने कैडेट्स से जिम्मेदार नागरिक के रूप में सदैव समुदाय कर सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित रहने की जरूरत पर बल देते हुए टीम वर्क की जरूरत बताई। इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स को ए, बी, सी सर्टिफिकेट्स एक्जाम और सर्टिफिकेट के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रारम्भ में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कर्नल नवदीप सिंह बेदी को पुष्पगुच्छ भेंट करके व शाल ओढा कर स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान एनसीसी छात्राओं के साथ कर्नल बेदी के साथ आए सुबेदार मेजर धर्मपाल सिंह व हवलदार मनप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। अंत में एनसीसी प्रभारी लेफिटनेंट डा. आयुषी शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।