महात्मा गांधी कावेरी पथ पर शिक्षकों का हुआ विदाई समारोह, तीन शिक्षकों के स्थानांतरण पर दी भावपूर्ण विदाई

Spread the love

ब्यूरो चीफ रविसिंह किरार/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कावेरी पथ मानसरोवर में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के कर्मठ शिक्षिक जिन्होंने विद्यालय के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने विद्यार्थियों के लिए अपने तन मन धन से सहयोग किया- श्यामसुन्दर गोला, लक्ष्मणसिंह सीनियर एवं प्रीति खण्डेलवाल के पदोन्नति उपरांत व्याख्याता बनने पर उन्हें इस अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ विदाई का समारोह रखा गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद राम अवतार गुप्ता एवं विद्यालय के अभिभावक एवं एसडीएमसी सदस्यों ने मिलकर विद्यालय से विदा हो रहे शिक्षकों को साफ पहनाकर व शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी स्थानांतरित शिक्षकों के विद्यालय में दिए गए शानदार योगदान के लिए परिष्कार पत्रिका परिवार की ओर से संपादक रविसिंह किरार ने तीनों शिक्षकों को परिष्कार का उपर्णा और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनु चौधरी एवं उप प्रधानाचार्य मदनमोहन शर्मा ने उनके कार्यों को विस्तार से बताते हुए उनकी विद्यालय के प्रति निष्ठा और कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों ने विद्यालय का नाम हर जगह पर रोशन करते हुए राजस्थान में बेहतर स्थिति में स्थापित किया। जिसमें इनके बोर्ड का परिणाम हमेशा 100 प्रतिशत रहा, यह ही नहीं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गए लक्ष्मण सिंह सीनियर ने अपनी शिक्षा से NMMS, STSE, ओलंपियाड, inspire अवार्ड जैसे परीक्षा में विद्यालय को राष्ट्र स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिभाओं को आगे लाने का काम किया है। अंत में विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षको को भाव पूर्ण विदाई दी एवं उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों भावपूर्ण विदाई दी। विद्यार्थियों के स्नेहपूर्ण व्यवहार से अध्यापक भावुक हुए और उन्हें आवश्वस्त किया कि वे जब भी याद करेंगे तो जरूर उपस्थित होंगे। समारोह के अंत में सभी ने साथ मिलकर अल्पाहार का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *