ऊर्जा मंत्री ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के ढोटी में किया 10 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

Spread the love

ब्यूरो चीफ / परिष्कार पत्रिका
कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को कोटा जिला के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के ढोटी में 10 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम ढोटी और देवली में आरसीसी पुलिया एवं सीसी मय नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले बजट में सांगोद क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिली थी और आगामी बजट में भी विकास कार्यों की गति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

बेहतर सड़क और जल प्रबंधन पर जोर : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ढोटी और देवली के सड़क निर्माण कार्य पूरे होने और कंधाफल से ढोटी के जुड़ने के बाद इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे किसानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा होगी और ग्रामीणों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि परवन सिंचाई परियोजना के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, देवली क्षेत्र के उन गांवों के लिए भी विशेष परियोजना तैयार की जा रही है, जो अब तक पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लाभ से वंचित रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डैम बनाकर पानी लिफ्ट किया जाएगा। इससे सिंचाई और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होगी, साथ ही गांवों में जल स्तर भी बेहतर होगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस परियोजना के तहत किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में नहीं आएगी और औद्योगिक विकास के नए अवसर भी खुलेंगे।

किसानों को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। हर जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) पर दो ब्लॉक में दिन के समय 6 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की समस्या न हो। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *