


परिष्कार पत्रिका जयपुर। पद्मश्री और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर कैथलीनो आई फोउडेंशन के तत्वावधान में प्रताप नगर में निर्मला ऑडिटोरियम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों और विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट जेवियर्स कॉलेज नेवटा के फादर एस जेवियर्स, विशिष्ट अतिथि फादर संगीथराज प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स स्कूल नेवटा जयपुर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष माईकल कैस्टेलीनों ने बताया कि १०० से अधिक विद्यालयों में सैल्यूट टू कलाम मेगा निबंध प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर सुविनियर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर माईकल कैस्टेलीनों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया। इस अवसर पर परिष्कार पत्रिका की प्रधान संपादक हेमलता किरार और रविसिंह किरार ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।