कैथलीनों आई फाउंडेशन से माईकल कैथलीनो ने एंजिल नाईट अवार्ड का आयोजन किया

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। कैथलीनों आई फाउडेशन के संस्थापक अध्यक्ष माईकल कैस्टेलीनों ने अपने ८८वें जन्मदिन के अवसर पर एंजिल नाइट अवार्ड और धन्यवाद भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने को प्रोत्साहित करने वाले सभी गणमान्यों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप जोसफ कल्लारकल, आशुतोष पेडनाइकर, सुधिर माथुर, फादर रेमंड कोल्हो, सेंट एंसलम विद्यालय के प्रिंसिपल फार लारेंस उपस्थित थे। सेंट जेवियर्स वोकेशनल स्कूल इंसटीट्यूट के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने ८८ वर्ष होने पर और उनके द्वारा किए जाने वाले रचनात्मक कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर परिष्कार पत्रिका से निदेशक श्रवण सिंह किरार और प्रधान संपादक हेमलता किरार, डेंजिल नाजरथ ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी दीर्घआयु की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेंषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *