सदाचार उच्च माध्यमिक स्कूल में युवा क्रिकेटर शुभमराज सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। मेरा अधिकार संस्था एवं पब्लिक हेल्थ ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह के जन्मदिन पर श्रीकन्या सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय आकड़ मार्ग बनीपार्क जयपुर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊषा शर्मा ने की। सुनील जैन के अनुसार रक्तसंग्रहण डॉ रामपाल ब्लड सेंटर ने किया। ब्लड मोटीवेटर जेपी बुनकर ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में हो, हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक व वजन 50 किलो से अधिक हो, वह जांच के बाद रक्तदान कर सकता है। संयोजक संजय कुमार सिंह द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आए हुए अतिथियों को दुपट्टा एवं तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। शिविर में परिष्कार पत्रिका के संपादक रवि सिंह किरार भी उपस्थिति थे जिनका दुपट्टा ओढ़ाकर और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिवम राज सिंह, विक्रम सिंह तंवर, रवि कश्यप, मनीष सोनी, अजय कुमार सिंह, अमन शर्मा, दिनेश शर्मा, शिवजी, चेतन शर्मा, पिंकी देवी शत्रुंजय सिंह आदि समाज सेवी एवं विद्यालय प्रशासन के सभी सदस्य मौजूद रहे। प्रशस्ति पत्र को लाखों हाथों पर जयश्री श्याम लिखने वाले बजरंग सिंह शेखावत द्वारा अपनी सुनहरी लिखावट से लिखा गया। इस दौरान 21 यूनिट रक्तका संग्रहण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *