जेडीए ने त्रिवेणी पुलिया गुर्जर की थड़ी से मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से श्याम नगर किंग्स रोड़ से अजमेर रोड़ तक हटाए 300 अतिक्रमण

Spread the love

जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर
परिष्कार पत्रिका जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सामुहिक अभियान का आयोजन कर त्रिवेणी पुलिया गुर्जर की थड़ी से मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से श्याम नगर किंग्स रोड़ से अजमेर रोड़ तक रोड़ के दोनो तरफ करीब 05 किमी तक करीब 300 स्थाई-अस्थाई अतिक्रणों को हटाए।
जयपुर विकास आयुक्तमंजू राजपाल ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2024 को जयपुर विकास प्राधिकरण में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन हेतु सड़कों पर अस्थायी रूप से किये जा रहे अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा 15 जुलाई 2024 से शुरू की गई। 16जुलाई को त्रिवेणी पुलिया से गुर्जर की थड़ी से मानसरोवर मैट्रो स्टेशन श्याम नगर किंग्स रोड़ से अजमेर रोड़ तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 05 किमी तक के एरिया में करीब 300 अतिक्रमणों को हटवाया। दोनो दिनों में कार्यवाही करते हुये कुल 450 अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उप नियंत्रक तृतीय जोन04, जोन.08, जोन.09 के सहयोग से सामुहिक अभियान का आयोजन कर त्रिवेणी पुलिया गुर्जर की थड़ी से मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से श्याम नगर किंग्स रोड़ से अजमेर रोड़ तक रोड़ के दोनो तरफ करीब 05 किमी तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें, सीढ़ियां, रैम्प, बाउण्ड्रीवाल, लगाये गये थड़ी, ठेलें, होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि द्वारा किये गये लगभग 300 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन-05 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबीए मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर मुख्य रोड़ को अतिक्रमण मुक्तकरवाया गया।
उक्तकार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देशन में उपनियंत्रक प्रवर्तन तृतीय एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन.04, 08, 09, पीआरएन साउथ पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, स्थानीय पुलिस थाना का पुलिस बल तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *