परिष्कार पत्रिका जयपुर। राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावार को परिष्का किरार और रविसिंह किरार ने परिष्कार पत्रिका की 10वीं स्मारिका 2024-25 वतन युवाओं के हवाले सप्रेम भेंट कर स्मारिका के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर परिष्का किरार ने परिष्कार की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। वतन युवाओं के हवाले के शीर्षक पर चर्चा करते हुए संपादक रविसिंह किरार ने बताया कि अब हम अपने अनुभवों का समावेश करते हुए यह वतन युवाओं के हवाले कर रहे है ताकि वे देश को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करें। उन्होंने बताया कि इस स्मारिका में विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने अपने विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास किया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वतन युवाओं के हवाले स्मारिका के लिए परिष्कार पत्रिका परिवार को शुभकामनाएं दी और समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाने पर बधाई देते हुए कहा कि परिष्कार का यह एक सराहनीय प्रयास है। संपादक रविसिंह किरार ने इसके लिए शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया।