परिष्कार पत्रिका जयपुर। 12 जून को राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का समापन हुआ। इस प्रदर्शनी में राजस्थान के सभी जिलों से जिले स्तर पर चयनित 264 प्रतिभागियों को भाग लेना था, जिसमें से 233 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दी। उपस्थित प्रतिभागियों में नियम अनुसार 10 प्रतिशत का राष्ट्रीय स्तर पर के लिए चयन किया जाता है। अत: उपस्थित 233 प्रतिभागियों में से 23 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। इसमें सबसे अधिक चार प्रतिभागियों का चयन हनुमानगढ़ से जयपुर, सीकर, अलवर, कोटा तथा नागौर से दो-दो प्रतिभागी तथा बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर तथा उदयपुर से एक-एक प्रतिभागी का चयन हुआ।