पाराशर पैराडाईज स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बौर्ड में पाराशर चिल्ड्रन पैराडाईज पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल पार्कव्यू कॉलोनी के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा। विद्यालय के निर्देशक रामलाल पाराशर ने परिष्कार पत्रिका को बताया कि यह बहुत ही सुखद पल हैं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के सभी टॉपर विद्यार्थियों को माला व साफा और गोल्ड मैडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय में ज्यादातर विद्यार्थी आसपास के क्षेत्रों से है इसलिए इस अवसर पर उन्होंनें सभी टॉपर विद्यार्थियों को जीप में बिठाकर ढोल बाजे के साथ विजय रैली निकाला। रैली में विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थी, अध्यापक और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। विद्यालय से शुरू हुई यह रैली हसनपुरा की विभिन्न कॉलोनियों से होती हुई पुनरू विद्यालय पहुंची। रैली में विद्यार्थियों जमकर आनंद लिया। इसस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और आगुंतकों का मुंह मीठा कराया।
अर्न्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और परिण्डे लगाए
परिष्कार पत्रिका जयपुर। पाराशर विद्यालय के निर्देशक रामलाल पाराशर ने बताया कि विद्यालय की ओर से निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिसके अर्न्तगत अर्न्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पार्क व्यू कॉलोनी में विभिन्न स्थानों जैसे मंदिर, पार्क, मोक्षधाम आदि में पौधारोण कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों में काफी उत्साह नजर आया। निर्देशक पाराशर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की पूरी टीम विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा देने और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सदैव प्रयासरत है। अब अगले सत्र की शुरूआत बेहतर हुई है तो इस सत्र में भी पाराशर चिल्ड्रन पैराडाईज पब्लिक सी सै स्कूल बेहतर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *