निकिता ने 10वीं में 99.33% प्राप्त कर जयपुर में टॉप किया

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है। यह वाक्या चरितार्थ किया है जयपुर के शान्ति नगर स्थित एएस मेमोरियल सैकंडरी स्कूल की छात्रा निकिता तोमर ने, जिसने पहले से यह ठान रखा था कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहेगी। जबकि निकिता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 99.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे जयपुर जिले में टॉप कर लिया है। स्कूल के निदेशक अंकित सिंह और एचओडी अवंति सिंह ने बताया कि स्कूल की छात्रा निकिता तोमर की इस विशेष उपलब्धि पर पूरे स्कूल को गर्व है। निकिता ने पूरे जयपुर जिले में टॉप करके इस स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। वहीं निकिता ने अपनी इस अनूठी सफलता का श्रेय अपने पिता जितेन्द्र तोमर जो कि प्राइवेट जॉब में हैं और माता अर्चना कंवर जो कि एक हाउस वाइफ है और स्कूल के निदेशक और अध्यापकों को दिया है। निकिता ने बताया कि सत्र के शुरू होने से ही वह रोजाना नियमित रूप से 4 से 5 घंटे अध्ययन करती थी और स्कूल की पढ़ाई के अलावा कभी कोई कोचिंग या ट्यूशन की पढ़ाई नहीं ली। निकिता ने बताया कि अर्द्धवर्षिक परीक्षा के दौरान आंखों में प्रॉब्लम होने की वजह से लगभग दो माह तक उसकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब हुई थी लेकिन वह समस्याओं से घबराए बिना कड़ी मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल कर पाने में कामयाब रही। निदेशक अंकित सिंह ने इसके लिए विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *