परिष्कार पत्रिका जयपुर। सेंट माईकल सीनियर सैकंडरी विद्यालय में 44 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार हंस पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि रामेश्वर प्रसाद शर्मा और परिष्कार पत्रिका की प्रधान संपादक हेमलता किरार थी। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या नोयल डिसिल्वा ने की।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रधानाचार्या नोयल डिसिल्वा ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार हंस ने विद्यालय के 44वें स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार ने बेहतर अध्यापन और संस्कारित शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का जो कार्य किया वह बहुत प्रशंसनीय और सराहनीय है। उन्होंने सभी अभिभावकों को संबोंधित करते हुए कहा कि वे यदि अपने बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करना चाहते है तो जैसा अध्यापक कहें वैसा ही करें क्योंकी अध्यापक बनने के लिए दो डिग्रियों की आवश्यकता होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या नोयल डिसिल्वा ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बेहतर शिक्षा और उचित प्रबंधन के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी मेघावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्थापना दिवस के अवसर विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों को प्रस्तुत करती हुई मनमोहक झांकियां सजाई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी का आभार प्रकट किया।