मानसरोवर के धनवंतरी अस्पताल में हर्षोल्लास मनाई ३१वीं वर्षगांठ

Spread the love

डायरेक्टर आरपी सैनी ने केक काटकर दी बधाई

परिष्कार पत्रिका जयपुर। न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित धनवंतरी अस्पताल में 31 मई 2024 को अस्पताल की वर्षगांठ अस्पताल परिसर में हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इस शुभ अवसर पर अस्पताल के फाउंडर एवं प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आर पी सैनी ने बताया कि 31 वर्षों में उन्होंने एवं उनके साथ कार्यरत समस्त स्टाफ ने पूरी मेहनत एवं लगन के साथ मरीजों का उपचार किया। जिसका परिणाम है कि जयपुर के अलावा पूरे राजस्थान एवं देश में धनवंतरी अस्पताल को अपने अच्छे सुविधाजनक उपचार के लिए जाना जाता है। प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आर पी सैनी एवं निदेशक प्रभा सैनी ने यह शुभ अवसर पर पूरे धनवंतरी अस्पताल, धनवंतरी कॉलेज के स्टाफ एवं अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मिठाई बांटी साथ की धनवंतरी अस्पताल एवं सहायक अस्पताल ओजस क्लिनिक में मरीजों एवं उनके परिवारजनों को मिठाइयां और फल वितरित किए एवं संकल्प लिया कि धनवंतरी अस्पताल सभी स्तर के व्यक्तियों का अपना अस्पताल है तथा बिना भेदभाव के समान रूप से उपचार प्रदान करना परम धर्म है। इलाज के अभाव में कोई मरीज वापस नहीं जाना चाहिए।
भीषण गर्मी को देखते हुए मरीज के परिजनों को रहने खाने एवं पानी की पर्याप्त जरूरतों की पूर्ति अस्पताल प्रशासन कर रहा है। साथ ही अस्पताल की 31 वर्षगांठ के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया गया। इससे यह उस दिशा में पहल है जिससे बढ़ते तापमान को संतुलित किया जा सके। प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आर पी सैनी ने यह भी बताया कि यहां पर चिरंजीवी, ईसीएचएस, आरजीएचएस, अन्य तरह के सभी लाभार्थी अस्पताल की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। जिसमें लगभग 2 लाख से ज्यादा सर्जरी हो चुकी है तथा टीकेआर, टीएचआर ओर्थोस्कोपी लगभग 30000 से ज्यादा हो चुकी है। धनवंतरी नर्सिंग कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न मेडिकल कोर्स करवा कर उनका भविष्य सुनिश्चित करने का प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *