सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल जयपुर ने बिड़ला ऑडिटोरियम में मनाया वार्षिकोत्सव परवरिश का भव्य आयोजन

Spread the love


परिष्कार पत्रिका
जयपुर। सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी-स्कीम के तत्वावधान में बिरला ऑडिटोरियम में वार्षिकोत्सव समारोह परवरिश थीम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 300 विद्यार्थीयों ने भाग लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सरदार अजय पाल सिंह ने की। कार्यक्रम में विषिष्ट मौजूदगी विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष राजस्थान अल्प संख्यक आयोग सरदार जसबीर सिंह की रही। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह ने बच्चों को नैतिक मूल्यों पर चलने और उन्हें जीवन में अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने ईमानदारी, देश प्रेम और गुरू शिष्य प्रणाली को सुदृढ बनाने का संदेश दिया, साथ ही बच्चों के सर्वगीण विकास व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विद्यालय में क्रियान्वित करने को एक बडा उद्देश्य बताया तथा विज्ञान एवं तकनीकी की शिक्षा, संस्कारों को विकसित करने पर जोर दिया।
विद्यालय कि प्राचार्या सोनल शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर निरंतर अग्रसर रहने हेतु विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ शिक्षा हेतु प्रेरित किया।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य परवरिश थीम के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देना। सच्चाई, ईमानदारी, सम्मान की शिक्षा देना बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्वतंत्र व जिम्मेदार नागरिक बनाना, माता-पिता और बच्चों के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार को बढ़ावा देना, गुरु एवं शिष्य के माध्यम से नैतिक मूल्यों का विकास करना है। छात्र-छात्राओं को वर्तमान युग की वैज्ञानिक, आर्टीफिशियल इटेलीजेन्स तथा रोबोटिक एज्यूकेशन के बारे में भी शिक्षा देना विद्यालय का उद्देश्य रहा।
कार्यक्रम का आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बचपन, प्रकृति से दोस्ती, महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा, सोशल मीडिया का महत्व, गुरु शिष्य की भूमिका, भारतीय सेना का महत्व, संगीतमय योग महत्त्व, अनेकता में एकता को पिरोने वाले भारत की गाथा आदि पर आधारित रंगमंच पर विभिन्न आकृषक लघु नाटिकाएँ एवं नृत्य प्रस्तुत किए गये। विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर भाव विभोर हो गए। वे इन अविस्मरणीय पलों को अपने मोबाईल में कैद करते नजर आए।
विद्यालय कि प्राचार्या सोनल शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *