100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत 3,000 आवास आमजन को कराएं उपलब्ध

Spread the love

कमजोर तबके को केन्द्र में रखकर बनाए योजनाएं: आवासन आयुक्त

परिष्कार पत्रिका जयपुर। आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम ने कहा कि राज्य सरकार
द्वारा निर्दिश्ट 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत आमजन को आवास उपलब्ध करवाने के उदद्ेष्य से लगभग 3 हजार मकान और फ्लैट्स की योजनाएं षुरू की गई है। गौतम षुक्रवार को मण्डल मुख्यालय पर 100 दिवसीय कार्य योजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
आयुक्त ने कहा कि मण्डल कम आय वर्ग सहित विभिन्न वर्गों को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने अभियन्ताओं को विषेश निर्देष दिये कि वे जरूरतमंद तबके को केन्द्र में रखते हुए आवासीय योजनाओं की कार्य योजना बनाएं। उन्होंने प्रदेष के सभी अंचलों मुख्यतः संभागीय मुख्यालयों पर आवासीय योजना षुरू करने के निर्देष प्रदान किये ताकि सभी प्रदेषवासियों को गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकें। बैठक में विभिन्न जिलों में 2,994 स्वतंत्र आवास एवं फ्लैट्स की योजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें जयपुर, जोधपुर, भिवाड़ी, हनुमानगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा, नागौर, सिरोही, अजमेर जिलों में
स्थित योजनाएं षामिल हैं। मुख्य अभियंता मुख्यालय मनोज गुप्ता, मुख्य अभियंता-प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता-द्वितीय भजन लाल गुणपाल, मुख्य संपदा प्रबंधक दीपाली भगोतिया सहित वरिश्ठ अधिकारी एवं अभियंता बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *