परिष्कार पत्रिका जयपुर। सेन्ट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल प्रताप नगर जयपुर में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की गुडलक पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग और दिलचस्प कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थी रेट्रो थीम स्कूल के दिन एवं लेजी डांस पर विद्यार्थी थिरके एवं माहौल को उल्लासदायक बना दिया। साथ ही साथ 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई को परिलषित करते हुए अनेक गाने प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने यह दर्शा दिया कि विदाई को सहना सभी के लिए मुश्किल है परन्तु जीवन में आगे बढने के लिए परिवर्तन आवश्यक है। संस्था के प्राचार्य डॉ एस डी शर्मा ने विद्यार्थियों को आगामी सफल जीवन के गुर बताये एवं कहा की जीवन का मूल मंत्र अनुशासन एवं समय का सदूपयोग है। संस्था के निदेशक मुदित विलियमस ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि प्रयास करने वालो की कभी भी हार नही होती, जीवन में सतत प्रयास निष्ठा एवं बडों के प्रति आदर सफलता की कुंजी है। सचिव भावना विलियमस् ने जीवन जीने की कला के बारे में बताया कि जीवन में हमेशा आगे बढों एवं पूर्व में की गई गलतियों से सबक लेकर विकास का रास्ता अपनाओं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक जगदीश मीणा स्थानीय पार्षद मोती लाल मीणा एवं प्रोफेसर ऋषिराज शर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।