समर्पण संस्था सदस्यों ने 15 वीं एयू जयपुर मैराथन में दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर 4 फ़रवरी । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के सैकड़ों सदस्यों ने 15 वीं एयू जयपुर मैराथन में पर्यावरण, स्वच्छता, रक्तदान, बालिका शिक्षा व सेवा से सम्बन्धित सामाजिक जागरूकता संदेशों का प्रदर्शन किया । मैराथन में संस्था से जुड़े 226 सदस्यों नें पंजीकरण करवाकर टीम के साथ 6 कि मी ड्रीम रन में भाग लिया । जिसकी शुरुआत में सभी सदस्यों ने समर्पण प्रार्थना की जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही । इस ड्रीम रन में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ दौलत राम माल्या के निर्देशन में माइक पर स्वच्छता व पर्यावरण के साथ अनेक सामाजिक जागरूकता के नारे लगाते हुए संस्था सदस्य आगे बढ़े ।सदस्यों के हाथों में संस्था के बैनर के साथ कुल 25 सामाजिक जागरूकता संदेशों की तख्तियां थीं । इन तख्तियों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार , ष्क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी ।यही है मेरी ड्रीम सिटी रक्तदान महादान, पर्यावरण का रखे ध्यान तभी बनेगा देश महान प्रकृति का न करे हरण, आओ बचाये पर्यावरण ,अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है, अगर स्वर्ग मे चाहिए स्थान, तो कीजिए अंगदान आदि स्लोगन फ्लेक्स पर लिखे हुए थे ।
संस्था टीम में संस्था के सचिव कमल नयन खण्डेलवालए संयुक्त सचिव एडवोकेट ओम प्रकाश वर्मा, आर्किटेक्ट राम प्रसाद लोदिया, राम अवतार नागरवाल, शेखर चन्देल, मोहन मेहराए राम लाल ज्योति माल्या सहित सैकड़ों सदस्य शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *