राम ही सुर सामूहिक श्रीराम भजन गायन हुई प्रतियोगिता

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर 21 जनवरी। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित रामोत्सव के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राम ही सुर सामूहिक श्रीराम भजन गायन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक कालीचरण सर्राफ, माननीय विधायक कैलाश वर्मा का स्वागत कर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राम ही सुर सामूहिक श्रीराम भजन गायन प्रतियोगिता में राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध 18 विश्वविद्यालयों की टीम ने हिस्सा लिया।
माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि रामजी हम सब में बसतें है रामजी के हम सभी वंशज है दो दिन बात 500 साल बाद अयोध्या में रामलला पधार रहें है उनकी प्राण प्रतिष्ठा होनी है यह हमारेे लिए कितने सौभाग्य कि बात है इससे अच्छी और इससे बडी दिपावली कभी नही मनी होगी आज से 10 साल पहले किसी ने ऐसी कल्पना भी नही कि होगी कि एक दिन आयेगा इसे हम दिपावली कि तरह मनायेगे इसे आज पुरा देश ही नही बल्की पुरा विश्व इसे मना रहा है उससे पहले आज जिस तरह का भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसमें विद्यार्थियों की परफॉमेंस देख कर मन आनन्द से द्रविभूत हो गया। महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृृत्व में पूरा प्रदेश राममय हो रहा है हमारा जयपुर छोटी काशी अयोध्या कैसे पीछे रह सकती है। उन्होंने बताया कि 500 साल बाद अयोध्या में श्री पुरूषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने बताया कि हमारे जयपुर मेंए हमारे राजस्थान में हमारे मन में हमारे घर में और हमारे कण-कण में भगवान श्री राम विराजेंगे मेरे शहर के बच्चे युवा वरिष्ढ एवं सभी वर्ग हम सभी भगवान राम के आदर्शों एवं दिखाये गये रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित ही हमारा राजस्थान अग्रणी राजस्थान होगा। महापौर ने बताया कि प्रथम पुरस्कार राजस्थान यूनिर्वसिटी, द्वितीय स्थान परिष्कार कॉलेज मानसरोवर एवं तृतीय स्थान महारानी कॉलेज को दिया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान विवि की कुलपति अल्पना कटेजा, पूर्व उप महापौर मनीष पारीक, समिति अध्यक्ष लक्ष्मण नूनीवाल, पारस जैन, पार्षद महेश सैनी, कविता कटियार, उपायुक्तजर्नादन शर्मा, उपायुक्तनवीन भारद्वाज, उपायुक्त संदीप दाधीच, उपायुक्तमुकेश कुमार, उपायुक्तसरिता चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि कांकरिया सहित आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *