क्रिसमस एवं बाल मेले का आयोजन
परिष्कार पत्रिका जयपुर। मदरामपुरा, सांगनेर में स्थित मार्निंग स्टार सेन्ट ऐन्सलम स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर रेमंड कोईलो थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फादर जिजो वर्गीस, माइकल कॉस्टिलिनो एवं परिष्कार पत्रिका से डेेंजिल नाजरथ उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर मरिया लॉरेंस ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। माननीय फादर रेमंड कोईलो ने बाल मेले का उद्घाटन किया। विद्यालय में बाल मेला कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रकार के आयोजन किए गए। जिसके अंतर्गत टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को तरह-तरह के पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। अध्यापकों ने मेले में विभन्न तरह के स्टॉल्स लगाए, जिनमें पाव भाजी, पानी पुरी, छोले कुलचे, मोमोज, डोसा-वडा, पाव, इडली-सांभर, चाट, पेस्ट्रीज, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक और वेफर्स आदि अनेक स्वादिष्ट भोज्य पदार्थों की स्टॉल्स थी। इसके अतिरिक्तगेम जोन में विभिन्न प्रकार के खेलों की भी व्यवस्था की गई थी। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। मेले का सबसे बड़ा आकर्षण वहां के झूले थे । जिनमें टोरा-टोरा और कोलंबस की व्यवस्था थी। सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर सभी गतिविधियों में भाग लिया। बाल मेले का सभी विद्यार्थीगण पूरे वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं। इससे उनमें परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है। मेला समाप्ति के पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य फादर मरिया लॉरेंस द्वारा सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।