परिष्कार पत्रिका जयपुर। मानसरोवर जयपुर की रिया चौधरी ने महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में अपने विचार प्रकट कर राजस्थान में दूसरा स्थान और जयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया। महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा 2023 का परिणाम गत सप्ताह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा घोषित किया गया। जिसके अंतर्गत राजस्थान में द्वितीय स्थान पर और जयपुर जिले में प्रथम स्थान पर स्थानीय विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कावेरी पथ मानसरोवर की कक्षा 6 की छात्र रिया चौधरी पुत्री रामनारायण एवं सावित्रि देवी के द्वारा ग्रुप एक लिए उपरोक्तउपलब्धि प्राप्त कर स्थानीय विद्यालय को गौरांवित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनु चौधरी के द्वारा रिया को प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के समक्ष परितोषित किया गया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के शिक्षक डॉ संतोष कुमार जाखड़ ने अवगत करवाया की गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा सत्र 2020 से राजस्थान सरकार के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मौलिक मूल्य को विद्यार्थियों के जीवन में आत्मसात करने और उनका अनुसरण करते हुए राष्ट्र के लिए एक योग्य नागरिक बन सके। विद्यालय से नियमित रूप सत्र 2021 में वंशिका गुप्ता के द्वारा जयपुर जिला स्तर पर छठी मेरिट प्राप्त की सत्र 2022 में विद्यालय की छात्रा रेणुका गोयल ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान और गीतांजलि ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया और इस वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान विद्यालय की छात्रा रिया ने प्राप्त किया इस उपलब्धि का श्रेय डॉ संतोष कुमार जाखड़ और दीपक खत्री को जाता है की सही समय पर विद्यार्थियों को इसकी सूचना प्रेषित कर और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस परीक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: स्कूटी, लैपटॉप और साइकिल वितरित की जाती है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनु चौधरी ने रिया चौधरी की इस उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता सावित्री और रामनारायण चौधरी को शुभकामनाएं दी जिन्होंने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पर विश्वास किया और यहां अध्ययन के लिए पे्ररित किया। साथ ही उन्होंन विद्यालय परिवार के रूची सिंह, संतोष जाखड़, कविता श्रीवास्तव, हेमलता चंदोलिया, सुरेश यादव को शुभकामनाएं दी जिन्होंने रिया चौधरी के माध्यम से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानसरोवर जयपुर का नाम पूरे राज्य में रौशन किया।