











परिष्कार पत्रिका जयपुर। दिनांक 29 जनवरी को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानसरोवर जयपुर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, अध्यक्ष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग जयपुर नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव किशोर कुमार एवं निदेशक शिक्षा विभाग बीकानेर आशीष मोदी, जयपुर ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र कुमार हंस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में बहुत मदद करते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग जयपुर नवीन जैन ने कहा की सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता व विद्यार्थियों को पासबुक की मदद न लेने की सलाह दी। विद्यालय में उपस्थित समस्त विद्यार्थी प्रधानमंत्री के लाइव परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सुनकर मोटिवेट हुए। अंत में शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के कार्यों की समीक्षा करके विद्यालय के प्रिंसिपल व स्टाफ के अच्छे कार्यों की तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में संयुक्तनिदेशक जयपुर संभाग मंजु शर्मा, ने आगंतुक सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया