परिष्कार पत्रिका जयपुर। जयपुर गोआन एसोसिएशन, राजस्थान-गुजरात एंग्लो-इंडियन एसोसिएशन और परिष्कार पत्रिका के तत्वावधान में इन्द्रा कुष्ठ आश्रम झोटवाड़ा जयपुर के माध्यम से कुष्ठ रोगियों को भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर रेमंड कोइलो निदेशक मॉर्निग सेंट एंसलम स्कूल मदरामपुरा ने परिष्कार पत्रिका के निदेशक श्रवणसिंह किरार और गोआन ऐसोसिएशन के सेक्रेट्री डेंजिल नाजरथ और रविसिंह किरार को इस पुनित कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की और सभी अपने हाथों से परोसा। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने प्रसादी ग्रहण की। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि जो प्रसादी हम ग्रहण कर सकते है हम उसी का वितरण कर रहे हैं। इस अवसर पर साईमन कैनिथ, राजेश डिडवाणिया सहित इन्द्रा कुष्ठ आश्रम के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।