































परिष्कार पत्रिका जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिष्कार पत्रिका परिवार ने इमानुएल मिशन विद्यालय में समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में परिष्कार पत्रिका की स्मारिका 2024-25 का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फादर रेमंड वाईस प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स कॉलेज नेवटा और नन्हीं बालिका आध्या थी। विशिष्ट अतिथि केप्टन आर एस माथुर, माइकल कैथलीनो, ऊषा सिंह, एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह, पूनम शर्मा केन्द्रीय विद्यालय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण सिंह किरार निदेशक परिष्कार पत्रिका ने की।
परिष्कार के कोर्डिनेटर डेंजिल नाजरथ के अनुसार सभी अतिथियों ने झण्डारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सबसे पहले जयपुर गोआन एसोसिएशन की अध्यक्ष डायना कोशिक ने परिष्कार पत्रिका के प्रवक्ता के रूप में सभी अतिथियों को परिष्कार पत्रिका के परिचय और मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधान संपादक हेमलता किरार ने 22 वर्षों में परिष्कार पत्रिका की विभिन्न उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने सभी का आभार जताते हुए परिष्कार पत्रिका की १०वीं स्मारिका 2024-25 के बारे में बताया और परिष्कार न्यूज चैनल में प्रसारित खबरों का वर्णन रोचक तरीक से प्रस्तुत किया।
परिष्कार के श्रवण सिंह किरार, रविसिंह किरार, हेमलता किरार, डेंजिल नाजरथ ने मुख्य अतिथि फादर रेमंड, आध्या, माइकल कैथलीनों, ऊषा सिंह सहित सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह में सभी अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित स्पोर्ट के छात्र-छात्राओं को मैडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने साथ में अल्पाहर का आनंद लिया।